यह पोस्ट उन लोगो के लिए है जो Youtube पर अपना चैनल बनाने के बारे में सोच रहा है | लेकिन Like, Share, और  Subscribe Button बटन के बारे में नहीं जानते हैं कि यह कैसे बनाये | तो हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि Youtube पर विडियो Upload करने से पहले उस विडियो की एडिटिंग की जाती हैं और उसमें Like, Share, और Subscribe का बटन भी एड किया जाता हैं तो इसकी आसानी के लिए हमने एक Green Screen Video तैयार किया है जिसका प्रयोग आप सब भी कर सकते हैं | इसके लिए हम एक लिंक निचे दे रहे हैं जो डायरेक्ट डाउनलोड पर ले जायेगा |