What Is Photoshop In Hindi
Introduction Of Photoshop
फोटोशॉप का परिचय– फोटोशॉप एक बहुत ही महत्वपूर्ण Graphical Software है जिसका उपयोग हम ग्राफ़िक्स से जुड़े कार्यो के लिये करते है।
फोटोशॉप को सबसे ज्यादा Photo Studio में उपयोग किया जाता है यह Photo Processing के लिये उपयोग किया जाने वाला एक महतवपूर्ण एप्लीकेशन है।
फोटोशोप को एडोबी कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो कि दुनिया का सबसे Best Photo Editing Software है।
फोटोशॉप बहुत ही Creative प्रोजेक्ट्स, Photo Editing And Compositing, एनीमेशन और ग्राफिक डिज़ाइन के लिये Use किया जाता है।
Photoshop Definition In Hindi
History Of Photoshop
History Of Versions Photoshop
फोटोशॉप के बहुत सरे वर्शन जिनको कंपनी ने जरुरत और कंप्यूटर सिस्टम के आधार पर अपडेट किया है अभी भी बहुत सारे लोग फोटोशॉप के पुराने वर्शन को उपयोग करते है क्योंकि फोटोशॉप का जो संस्करण आसान होता है लोग उसी को उपयोग करते है।
फोटोशॉप की Version की History को निचे दी गयी है।
Note:- यहाँ पर हम Keyword – Density के कारण Photoshop की जगह पर PS लिख रहे है।
February 1990 – PS 1.0
June 1991 – PS 2.0
September 1994 – PS 3.0
November 1996 – PS 4.0
May 1998 – PS 5.0
September 2000 – PS 6.0
March 2002 – PS 7.0
October 2003 – PS 8.0 CS
April 2005 – PS 9.0 CS2
April 2007 – PS 10.0 CS3
October 2008 – PS 11.0 CS4
April 2010 – PS 12.0 CS5
May 2012 – PS 13.0 CS6
June 2013 – PS 14.0 CC
June 2014 – PS 15.0 CC
June 2015 – PS 16.0 CC
June 2016 – PS 17.0 CC
Adobe Photoshop Minimum Requirements Of Computer System
फोटोशॉप का उपयोग करने के के लिए आपके कंप्यूटर सिस्टम में कुछ बेसिक चीजे होना जरुरी है जिनके होने पर फोटोशोप को उपयोग करना आसान हो जाता है।
इसके लिये Windows यूजर और MacOs यूजर दोनों के लिये अलग अलग रिक्वायरमेंट्स है।
Windows User के लिए फोटोशॉप की Requirements :-
- कम से कम 1.6GHz या उससे ज्यादा का एक तेज और SSE2 सपोर्टेड Intel® प्रोसेसर AMD प्रोसेसर होना चाहिये।
- Window 7, 8, (32 बिट या 64 बिट ) या Windows 10 (Recommended वर्शन 1809,1903)
- 2GB RAM या (Recommended 8 GB)
- कम से कम 3.1 GB इनस्टॉल करने के लिए और 2.4 GB Additional
- 1280X800 Display Resolution होना चाहिए (At 100% Scale Factor)
- Microsoft DirectX 9 Or 10 डिस्प्ले ड्राइवर होना चाहिए
- DVD-ROM Drive (Software Installation के लिये )
- अच्छी Speed के लिये Graphics Card उपयोग कर सकते है|
- कंप्यूटर में Internet Connection होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि फोटोशॉप का रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन ऑनलाइन किया जाता है |
MacOs के लिए फोटोशॉप की Requirements :-
- 64-Bit Multicore Intel Processor
- MacOS V10.13 Through V10.15
- कम से कम 4GB RAM (Recommended 8GB) होना चाहिए
- हार्ड-डिस्क में 6.5GB Space Application इंस्टालेशन ले लिये होना जरुरी है
- 5GB Space सभी ऑप्शनल Content को डाउनलोड करने के लिये होना चाहिये
- किसी भी Flash – Drive में इसको इंस्टाल न करें
- 1280X800 Display Resolution होना चाहिए (At 100% Scale Factor)
- DVD-ROM Drive (Software Installation के लिये )
- अच्छी Speed के लिये Graphics Card उपयोग कर सकते है
- कंप्यूटर में Internet Connection होना बहुत ही आवश्यक है |
Parts And Interface Of Photoshop :-
वैसे तो फोटोशॉप के बहुत सारे पार्ट्स है लेकिन इसमें काम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों एवं टूल्स के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है|
क्योंकि बिना किसी ऑप्शन और टूल की जानकारी के फोटोशॉप तो क्या किसी भी सॉफ्टवेयर को उपयोग करना बहुत ही मुश्किल है अगर हमें किसी भी सॉफ्टवेयर के सभी पार्ट्स की जानकारी होती है, तो उसे उपयोग करना आसान हो जाता है|
इस आर्टिकल में फोटोशोप के महत्वपूर्ण पार्ट की जानकारी दी गई है ये इनका उपयोग फोटोशॉप में काम करने के लिये जरुरी होता होता है या यूँ कहे की इनके बिना फोटोशॉप को उपयोग नहीं किया जा सकता है |
- Title Bar
- Menu Bar
- Options Bar
- Photoshop Working Area
- Pallettes Bar
- Palletes
- Tool-Box

इसके अलावा भी दुसरे पार्ट्स है लेकिन वे इतने महत्वपूर्ण नहीं है इसके बाद इसकी मेनू में भी कई सारे Options, Tools, Presets, And Filters होते है जिनका उपयोग करके बहुत ही अच्छी Graphic Designing की जा सकती है |
Features Of Photoshop
फोटोशॉप के Features इसमें उपलब्ध Options के द्वारा ही पता चलते है जिनके उपयोग से कठिन से कठिन टास्क सरल हो जाते है इसके कुछ Features निचे बताये जा रहे है-
- यह एक बहुत ही बड़ा Graphic Designing, Images Editing And Creation सॉफ्टवेयर है
- यह Pixel-Based पर Work करने की अनुमति देता है
- इसके Versions को Update करने के बाद इसमें Vector-Based Images Create की जा सकती है
- इसमें बहुत सारे Smart-Filters होते है
- Black And White Adjustment करना एकदम Simple है
- इसमें Layer-Based Editing System जिसके द्वारा किसी एक इमेज के Multiple Parts को मैनेज और Maintain Edit किया जा सकता है
- यह Multiple Image Extensions या Format को Support करता है
- यह 100% Transperancy के साथ काम करने की अनुमति देता है
- इसमें Keyboard Shortcuts को बहुत ही Fast Implement किया गया है
- नए Upadeted Versions में Video Editing के Features भी Include किये गये है
- एक बार इसके Options और Tools की जानकारी होने पर इसमें काम करना बहुत ही आसान |
- फोटोशॉप से पैसा कमाना इसका सबसे बड़ा Features है |
Advantages And Disadvantages Of Photoshop (फोटोशॉप के फायदे और नुकसान)
Photoshop के फ़ायदे (Advantages Of Photoshop) :-
- फोटोशॉप हमें किसी भी Image के Resolution को Change करने की अनुमति देता है
- फोटोशोप में हम किसी भी Work को इतिहास को सेव करके रख सकते है
- इसमें Multiple Task को Action के रूप में सेव करने के बाद बार एक ही क्लिक करके किया जा सकता है
- इसमें PDF फाइल्स पर भी काम किया जा सकता है
- छोटे-छोटे Animation और GIf बना सकते है
- इसमें Cartoon इमेज करना सरल होता है
- एक ही फाइल में कई इमेज को स्टोर करके रख सकते है जिसको PSD फाइल्स कहते है
- फोटोशॉप में Text कोई कई डिज़ाइन में किया लिखा जा सकता है
- फोटो को छोटा या बड़ा करना बहुत ही आसान है
- किसी भी व्यक्ति के फोटो को Retouch करके Make Up कर सकते है
- इसकी सेटिंग Predefine होती है जिससे इसको चलाने वाले को सरल हो जाता है
- इसमें हम किसी भी पैटर्न या ब्रश को आसानी से बना सकते है
- किसी भी Scanner को कनेक्ट करके इसमें डायरेक्ट स्कैन किया जा सकता है
- Photoshop में Web Template और Web Images को बना सकते है
- इसको सिखने के बाद दुसरे सॉफ्टवेयर जैसे- Coral Draw And Adobe Illustrator आदि को बहुत ही सरलता से सिखा जा सकता है
- यह किसी भी यूजर को Creativity के आधार पर अच्छा पैसा कमाने की अनुमति देता है |
फोटोशॉप के नुकसान या कमी (Disadvantegs Of Photoshop)
- इसमें कुछ टूल्स को उपयोग करने पर Progress Bar नहीं होता जिससे उसकी Working पता नहीं चलती
- क्योंकि इसमें बहुत सारे Options होते है इसलिये इसको First Time चलाने वाला थोडा असमंजस में होता है की इनके क्या क्या उपयोग हो सकते है
- इसके कुछ नये Versions में Shortcut Key अलग टास्क परफॉर्म करती है जिससे यूजर को चलाने में कठिनाई हो सकती है
- ये फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है इसका Liacence खरीदना पड़ता है कुछ लोग इसको फ्री भी देते है लेकिन यह एक Piracy हो जाती है जो Illigal है
- फोटोशॉप Indic और Unicode फॉण्ट को Support नहीं करता है
- इसमें Google Input के द्वारा हिंदी में टाइप नहीं किया जा सकता है
- यह .WebP Image Extension या Format को Support नहीं करता है
- इसमें Pixel-Based Graphic Image होती है जो Zoom (बड़ा करने पर) फटने लगती है
- इसमें Multi-Layer के साथ काम किया जाता है जो अच्छा भी है और बुरा भी
- इसमें छोटी Image साइज़ को बड़ा कर सकते है लेकिन Clear नहीं कर सकते है
- इसमें कोई भी बैकग्राउंड पहले से नहीं होता है प्रत्येक बैकग्राउंड अलग से ही Import करना पड़ता है
- इसमें PDF फाइल के पेज को इमेज के रूप में खोल सकते है लेकिन एडिट नहीं कर सकते है (Text Form में)
- यह Microsoft Word या Excel की फाइल्स को सपोर्ट नहीं करता है
- इसके पुराने Versions में Video को नहीं खोला जा सकता
- इससे पैसा कमाने के लिये दिमाग में Creativity का होना बहुत ही आवश्यक है |
Photoshop Tools List (फोटोशॉप के टूल्स)
फोटोशॉप में वैसे तो बहुत सारे Tools And Filters होते है फोटो एडिट करने के लिये लेकिन यहाँ हमने सिर्फ फोटोशॉप के महत्वपूर्ण Tools जो सबसे ज्यादा उपयोग होते है उन्ही की एक छोटी सी लिस्ट बनायीं है|
फोटोशॉप के सभी टूल के लिये हमने एक दूसरी पोस्ट लिखी है|
यदि आप फोटोशॉप के इन टूल्स की जानकारी जैसे ये टूल कैसे और क्या – क्या काम करने के लिये प्रयोग किये जाते है यह जानने के लिये मेरी यह पोस्ट जरुर पढ़े|
- Marquee Tools
- Move Tool
- Lasso Tool
- Wand Tool
- Crop Tool
- Slice Tool
- Healing Brush Tool
- Brush Tools
- Clone Stamp Tool
- History Brush Tool
- Eraser Tool
- Gradient Tool
- Blur Tool
- Dodge Tool, Burn Tool, Sponge Tool
- Path Selection And Driect Selection Tool
- Text Tool
- Pen Tools
- Shape Tools
- Notes Tool
- EyeDropper, Color Sampler, And Measure Tools, Ruler Tools
- Hand Tool, Rotate View Tool
- Zoom Tool
फोटोशॉप फाइल्स Extension And Formats
PSD Format :-
इसलिये अगर किसी इमेज को भविष्य फिर एडिट करना हो तो उसको .PSD Format में ही सेव करना होता है लेकिन यह Psd फाइल सिर्फ फोटोशॉप में ही Open होती है इसको नॉर्मल फोटो की तरह खोलने के लिये ABCDsee Software को कंप्यूटर मे इनस्टॉल करके Open कर सकते है |
0 Comments