लेकिन Photoshop Tools की जानकारी के बिना इसे सीखना बहुत ही कठिन है इसलिये मैंने यह आर्टिकल Adobe Photoshop Tools In Hindi आपको फोटोशॉप के सभी टूल्स के बारे में इनफार्मेशन शेयर करने के लिये ही लिखा है|
इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Photoshop Tools की एक बेसिक जानकारी हो जाएगी जिसके बाद आप आसानी से फोटोशॉप में काम कर सकते हो|
लेकिन फिर भी आपको Photoshop Ke Tools की Practice करनी पड़ेगी जितनी अधिक Practice आप फोटोशॉप के टूल्स की करोगे उतने ही आपके हाथ फोटोशॉप में एडिंटिंग फ़ास्ट चलेंगे|
All Adobe Photoshop Tools In Hindi
फोटोशॉप में फोटो एडिट करने के लिये बहुत ही अच्छे-अच्छे टूल्स होते है लेकिन इनकी जानकारी सभी को नहीं होती है इसलिये मैंने पूरी जानकारी के साथ Photoshop Tools की एक लिस्ट बनायीं है|
इस लिस्ट में कुछ टूल ऐसे है जो सिर्फ नये Versions में ही है इसलिये अगर आपको सभी टूल्स का प्रयोग करना है तो आप फोटोशॉप के नये वर्शन को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे जिससे Photoshop Ke Advance Features देखने को मिलेंगे |
Marquee Tools
इस टूल को किसी Element या फोटो के सिलेक्शन के लिये उपयोग करते है इसमें 4 टूल Rectangle Marquee Tool, Elliptical Marquee Tool, Single Row Marquee Tool, Single Column Marquee Tool होते है इसका उपयोग करके किसी फोटो को आयताकार, गोल, पतली लाइन या स्तम्भ में सिलेक्शन किया जाता है
Move Tool
यह किसी Photo की Layer को सेलेक्ट करने के बाद एक स्थान से दुसरे स्थान पर Move करने के लिये उपयोग होता है यहाँ सिलेक्शन और सेलेक्ट का मतलब अलग होता है
Lasso Tool
इस टूल को हम किसी फोटो के एरिया के सिलेक्शन करने के लिये उपयोग करते है लेकिन इसमें माउस के द्वारा बटन को क्लिक कर कर के एक पाथ बनाते है और फिर इसका शुरुवात और अंत को मिलाकर सिलेक्शन कर देते है इससे हम अपनी इच्छा अनुसार Shape में सिलेक्शन कर सकते है
इसमें 3 टूल Lasso Tool, Polygonal Lasso Tool, Magentic Lasso Tool आदि होते है
Wand Tool
यह टूल भी सिलेक्शन के लिये उपयोग होता है लेकिन इसको किसी Perticular (विशेष) कलर पर माउस से क्लिक करके सिलेक्शन किया जाता है जिससे सिर्फ वही का एरिया सिलेक्शन होगा जहाँ तक वह कलर फैला हुआ होगा
इसमें भी 2 टूल Magic Wand Tool और Quick Selection Tool होते है
Crop Tool
यह टूल पुरे इमेज को क्रॉप करने के लिये उपयोग किया जाता है इसमें किसी विशेष एरिया को सेल्क्ट कर के भी क्रॉप किया जाता है इसको उपयोग करने के लिये एरिया को सेलेक्ट करते है फिर Enter Key को दबाते है तो वह एरिया कट हो जाता है इसमें 2 टूल Crop Tool And Perspective Crop Tool होते है
Slice Tool
इसमें 2 टूल Slice Tool और Slice Select Tool पहले टूल से फोटो को आयताकार रूप में मार्क करके नाम दे सकते हो और दुसरे टूल से उसको सेलेक्ट कर सकते है
Healing Brush Tool
यह टूल किसी इमेज के किसी सेक्शन की कॉपी करने के लिये उपयोग होता है करने के लिये इस टूल कर प्रयोग ज्यादातर Illusion Image Create (भ्रमित करने वाले फोटो) के लिये किया जाता है
इसमें 5 टूल होते है Spot Healling Brush Tool, Healling Brush Tool, Patch Tool, Red Eye Tool, Content-Aware Move Tool आदि टूल होते जिसमे पहले दो Tool को Alt Key के साथ प्रयोग करते है
Brush Tools
यह टूल ब्रश करने के लिये प्रयोग होता है इसमें Brush Tool, Pencil Tool, Color Replacement Tool, Mixer Brush Tool होते है इनका उपयोग इमेज पर किसी कलर से किसी विशेष Shape में ब्रश करते है
Clone Stamp Tool
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसको क्लोन बनाने के लिये Use किया जाता है इसमें 2 टूल होते है
Clone Stamp Tool को Alt Key के साथ फोटो के किसी एरिया को माउस ड्रैग करके उसका क्लोन बनाया जाता है
Pattern Stamp Tool को ड्रैग करके किसी स्थान पर Pattern Apply किया जा सकता है |
History Brush Tool
इस History ब्रश टूल ब्रश किये गए स्थान को फिर से पहले जैसा करने के लिये प्रयोग किया जाता है Art History Brush Tool को भी इसी के लिये उपयोग करते है किन्तु वह स्थान आर्ट के रूप में हो जाता है
Eraser Tool
Eraser टूल के द्वारा किसी हिस्से को मिटाने के लिये उपयोग करते है इसमें भी 3 टूल Eraser Tool, Background Eraser Tool, Magic Erase Tool, होते है जो कलर के अनुसार मिटाने का काम करते है
Gradient Tool
इसमें तीन टूल्स Gradient Tool, Paint Bucket Tool 3D Material Drop Tool होते है।
इसमें पहले टूल के किसी एरिया का सिलेक्शन करके उस पर Preset के द्वारा Multi Color Fill करते है और दुसरे टूल के द्वारा सिंगल कलर को Fill करते है तीसरे टूल को 3D Element के साथ प्रयोग करते है
Blur Tool
इसमें Blur Tool को धुंधला करने, Sharpen Tool के द्वारा तीखा करने के लिये और Smudge Tool के द्वारा फोटो को Smudge (दाग – धब्बा) करने के लिये प्रयोग करते है |
Dodge Tool, Burn Tool, Sponge Tool
इन टूल्स की सहायता से फोटो के किसी हिस्से में Light को कम या अधिक एवं Spong से साफ करते है
Path Selection And Driect Selection Tool
इस टूल से पाथ का सिलेक्शन किया जाता है
Text Tool
यह टूल किसी भी Text को टाइप करने के लिये प्रयोग होता है।
Pen Tools
Pen टूल का प्रयोग पाथ को Create करने के लिये होता है बाद में इसको इच्छानुसार बदला जा सकता है इसमें छः टूल Pen Tool, Freeform Pen Tool, Cuveture Pen Tool, Add Anchor Pen Tool, Delete Anchor Point Tool, Convert Point Tool ये टूल्स होते है।
Shape Tools
यह टूल विभन्न प्रकार के शेप क्रिएट करने के लिये उपयोग होते है इसमें Rectangles, Rounded Rectangles, Ellipses, Polygonals, Lines और अन्य दुसरे Shapeशामिल होते है।
Notes Tool
काम करते समय किसी टास्क को नोट करने के लिये इसका प्रयोग किया जा सकता है
EyeDropper, Color Sampler, And Measure Tools, Ruler Tools
Eyedropper टूल से Color को पकड़ने के लिये प्रयोग करते है,Color Sampler से Color Code प्राप्त कर सकते है और Measure टूल से Measurment करने का काम होता है और Ruler Tool से Size पता की जा सकती है
Hand Tool, Rotate View Tool
यह Tool बड़ी इमेज फाइल को पकड़ने के लिये और Rotate View से फोटो किसी Angel (कोण पर) को घुमा सकते है
Zoom Tool
यह टूल फोटो फाइल को ज़ूम इन और ज़ूम आउट (छोटा या बड़ा) करने के लिये उपयोग होता है
Summary Of Photoshop Tools In Hindi
फोटो एडिटिंग में एक्सपर्ट बनने के लिये Photoshop Tools की प्रॉपर इनफार्मेशन होना जरुरी है यदि फोटोशॉप टूल्स की इनफार्मेशन भी ले ली लेकिन अभ्यास (Practice) किया तो किसी भी टूल का प्रयोग करना ठीक से नहीं आएगा| इसलिये Photoshop Tools पर आपको अच्छी पकड़ बना के रखनी चाहिये|
क्योंकि Tool ही वह बेसिक चीज होती है जिसकी मदद से काम किया जाता है मुझे लगता है की मेरी इस पोस्ट Adobe Photoshop Tools In Hindi ने फोटोशॉप सीखने में आपकी थोड़ी सी मदद की होगी|
Digital Pro Computer Kharaiya
0 Comments